Thursday, 7 November 2024

प्रशासन ने 50 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया: शाहपुरा गांव में ग्रामीणों ने किया था अतिक्रमण, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

शाहपुरा गांव में प्रशासन ने 50 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया।
धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाहक तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ पुलिस की टीम ने गांव में करीब 50 बीघा चार का जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

कार्यवाहक तहसीलदार ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से करीब 50 बीघा चारागाह की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी। शिकायत पर की गई जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कई लोगों द्वारा चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण करते हुए फसल उगाई जा रही थी। जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद गिरदावर और पटवारी की टीम गठित करके चारागाह की जमीन को चिह्नित कराया। जिस जमीन पर उगाई जा रही सरसों की फसल को भी जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से नष्ट कराया गया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/the-administration-removed-encroachment-from-50-bigha-pasture-land-133917314.html

No comments:

Post a Comment