धौलपुर। ग्राम पंचायत दिहौली के गांव करका खेरली में चारागाह भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है। गांव के दर्जनों ग्रामीण उक्त प्रकरण को लेकर कलेक्ट्री पहुंचे थे। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव की करीब 200 बीघा चारागाह भूमि पर करका खेरली शेखपुरा पतिराम मड़ियापुरा के कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।
अतिक्रमणियों ने उक्त जमीन पर फसल करने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर फसल खड़ी हुई है। चारागाह पर अतिक्रमण होने से गांव के पशुओं के लिए चारे की समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब अतिक्रमियों से जमीन खाली कराने की कोशिश की जाती हैं। तो उक्त दबंग धमकाना शुरू कर देते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की हैं।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/the-bullies-captured-the-grazing-land-submitted-a-memorandum-to-the-collector-133910221.html
No comments:
Post a Comment