Sunday, 10 November 2024

चरागाह से अतिक्रमण हटाने के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन

अजमेर | जिले के अंराई उपखंड के गांव कटसूरा में चरागाह जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा तथा अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीण भंवर लाल शिकायत में बताया चरागाह भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर चरागाह भूमि पर मकान बना लिए हैं। ग्रामवासी इनसे परेशान हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि इस जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/memorandum-submitted-to-dc-for-removal-of-encroachment-from-pasture-133879640.html

No comments:

Post a Comment