Sunday, 10 November 2024

राजस्व विभाग की टीम ने चारागाह की 25 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

भास्कर न्यूज मनियां

क्षेत्र के गांव परसोंदा में अतिक्रमण कारियों द्वारा 25 बीघा चारागाह भूमि पर कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। जिसे मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है । इस दौरान मौके पर मनिया तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पुलिस बल तैनात रहा । तहसीलदार तिवारी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन मे राजस्व विभाग की टीम गठित की गई, जहां मंगलवार को गांव परसोंदा पहुंचे, जहां ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से करीब 25 बीघा चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटाकर चारागाह जमीन को खाली कराया गया। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने चारागाह भूमि पर कब्जा कर रखा था तथा मौके पर अतिक्रमण कारियों द्वारा फसल भी उगाई जा रही थी।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण कारियों ने गांव की चारागाह की भूमि पर कब्जा कर फसल उगा रखी थी। तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने कहा इसी तरह आगे भी कार्रवाई कर चारागाह व सरकारी जमीन पर हो रखे अतिक्रमण को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया जाएगा। मौके पर हल्का पटवारी सहित ग्राम विकास अधिकारी तथा राजस्व विभाग अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 25 बीघा चारागाह से अतिक्रमण हटने से पशुओं की चराई में सुविधा होगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/maniya/news/the-revenue-department-team-freed-25-bighas-of-pasture-land-from-encroachment-133915239.html

No comments:

Post a Comment