ग्राम रामबाड़ी के भील समाज के लोगों ने भूमि आवंटन तथा आबादी भूमि के पट्टे जारी करने की मांग की है। इसको लेकर जिला प्रमुख तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
भील समाज ग्राम रामबाड़ी की हसीन, सुगना, संपत ने बताया कि ग्राम पंचायत रामसर का वार्ड नम्बर 15 जो स्थाई राजस्व ग्राम घोषित है, इसमें करीब 300 मतदाता हैं, अधिकांश भील आबादी है। भील परिवारों के पास ना तो आबादी भूमि है और ना ही सरकारी भूमि। प्रभावशाली लोगों ने आबादी भूमि व सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है। पास में रिक्त पड़ी चरागाह भूमि पर 20 भील परिवार रहने को मजबूर हैं।
प्रभावशाली लोग आए दिन चारागाह भूमि से हटाने का दबाव डालते हैं और झगड़ा करते हैं। इसलिए भील समाज लोगों को भी आबादी व सरकारी जमीन के पट्टे दिए जाएं। भील परिवारों के रहने की व्यवस्था होने तक नहीं हटाया जाए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/memorandum-to-the-district-head-demand-for-lease-of-inhabited-land-to-bhil-colony-in-village-rambari-134024749.html
No comments:
Post a Comment