बेगूं क्षेत्र के गांव सुवाणिया में बुधवार को प्रशासन द्वारा 200 बीघा चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन चली और करीब 8 साल पहले का अवैध कब्जा हटाकर सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
गांव सुवाणिया के ग्रामीणों ने एसडीएम मनस्वी नरेश को ज्ञापन देकर इस गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मौके पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 200 बीघा चारागाह सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 2 जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टर ट्राली लगाए गए। लोगों द्वारा पत्थरों की चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण किया उसे जेसीबी से ध्वस्त किया। पत्थरों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर पंचायत को सुपुर्द किया गया।
61 अवैध बाड़े हटाए
बताया गया कि सुवाणिया गांव की चारागाह भूमि पर इसी गांव के कुछ लोगों द्वारा 61 अलग-अलग बाड़े बना डाले। अपने मकानों के पीछे बाड़े बनाकर पत्थरों की चारदीवारी कर अवैध कब्जा किया गया था। साल 2017 में इस बाड़ों का अतिक्रमण हटा दिया गया लेकिन लोगों ने फिर से कब्जे कर लिए। समस्त ग्रामीणों की मांग पर चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई।
यह टीम रही मौजूद
नायब तहसीलदार विष्णु यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की टीम में रेवेन्यू इंस्पेक्टर जितेंद्र सुराणा, कैलाश चंद्र शर्मा, पटवारी रघुवीर सिंह गुर्जर, धर्म सिंह गुर्जर, संतोष गुर्जर, जीवराज सिंह, लक्ष्मण राम, वीडीओ नारायण राठौर, बेगूं थाने के एएसआई सुरेन्द्र सिंह, प्यारेलाल, बृज लता आदि मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/begun/news/jcb-operated-on-200-bigha-land-134027770.html
No comments:
Post a Comment