शंभूगढ़ पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर एसडीएम के आदेशानुसार शुक्रवार को नायब तहसीलदार शंभूगढ़ के आदेश पर ग्राम शंभूगढ़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजस्व टीम सहित शंभूगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा। जहां ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की गई। चारागाह भूमि से थोड़ की बाड को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
नायब तहसीलदार गणेश रेगर ने बताया कि-बाकी अतिक्रमण को हटाते समय थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने पुलिस जाप्ता यह कहते हुए हटा दिया कि एसपी के आदेश मिलने पर ही पुलिस जाप्ता लगाया जाएगा। इस पर राजस्व टीम ने पुलिस जाप्ते के अभाव में अतिक्रमण हटाने की आगे की कार्रवाई को बंद कर दिया गया।
वही नायब तहसीलदार ने बताया- चारागाह भूमि पर अवैध रूप से पड़े खनन के रॉ मैटेरियल और कच्चे निर्माण को हटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/asind/news/encroachment-removed-from-pasture-land-in-shambhugarh-134038961.html
No comments:
Post a Comment