मिश्रौली। डग-भवानीमंडी रोड पर स्थित पत्थर की खान के सामने 2 साल से बने अतिक्रमण को हटा दिया है। कई दिनों से इस चारागाह भूमि पर पक्का टिन शेड बनाकर कब्जा किया जा रहा था। इसकी प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आमलिया निवासी केसर सिंह, सुल्तान सिंह ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया और पक्के निर्माण को तोड़ दिया। इस मौके पर तहसीलदार अब्दुल हफीज, सरपंच जगमाल सिंह चौहान, थानाधिकारी नरेंद्र सुनेरीवाल मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/bhawani-mandi/news/encroachment-removed-from-grazing-land-133955728.html
No comments:
Post a Comment