चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत को लेकर क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
करौली जिला मुख्यालय के पास स्थित झील का हार में चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत को लेकर क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर भू माफियाओं द्वारा चारागाह भूमि को समतल करने और अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला मुख्यालय के पास झील का हार मैगजीन के पीछे चारागाह-गोचर भूमि स्थित है। गोचर भूमि पर भू माफियाओं द्वारा रात में ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन से समतली करण कर अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है। रोकने के बाद भू-माफिया लोगों से झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। भू माफियाओं द्वारा इसी प्रकार कब्जा करने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि परमा का डांडा, कहारपुरा, पपईया का डांडा क्षेत्र के लोग रास्ते से होकर गुजरते हैं। अतिक्रमण से क्षेत्रवासियों का रास्ता बंद हो जाएगा। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/complaint-of-illegal-encroachment-on-pasture-land-133861763.html
No comments:
Post a Comment