किशनगंज | ब्लॉक की ग्राम पंचायत घट्टी के रामनगर पीपल्दा गांव में प्रशासन की ओर से चारागाह भूमि से हटाए गए अतिक्रमण के बाद फिर से अतिकर्मियों ने करीब सौ बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को दिए गए ज्ञापन में बताया कि तहसील क्षेत्र की घट्टी ग्राम पंचायत के रामनगर पीपल्दा गांव निवासी एक परिवार ने करीब 100 बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है।
जबकि प्रशासन की ओर से 15 मई 2024 को अतिक्रमण हटाकर इस चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वर्तमान में इस चारागाह भूमि पर फिर से अतिक्रमण कर फसल की बुवाई कर दी गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हटाया गया पत्थरों का कोट भी अतिक्रमियों की ओर से वापस बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने करीब एक माह पूर्व ही घट्टी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा दिया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि चारागाह भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र, अशोक, केसरीलाल, बाबूलाल, अमित, राजेंद्र अहीर, कालू अहीर, गजराज, उमेश व विष्णु आदि ग्रामीण शामिल थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/hundred-bigha-grazing-land-was-encroached-upon-134029163.html
No comments:
Post a Comment