Monday, 14 October 2024

चारागाह भूमि को ​अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग: सोंधिया राजपूत समाज के लोगों ने मिनी सचिवालय में एसपी, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

झालावाड़ के पचपहाड़ तहसील के कोथला गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर और एसपी के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इसमें चारागाह भूमि विवाद में प्रशासन के आदेश की पालना में हटाए अतिक्रमण स्थल पर तार फेंसिंग नहीं होने पर बंजारा समाज की ओर से पुनः अतिक्रमण करने के मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम-कोथला गांव में दो समाज बंजारा व सौंधिया राजपूत समाज के लोग निवास करते है और दोनों की बस्ती में करीब एक किलोमीटर की दूरी है। राजपूत समाज की अपेक्षा बंजारा समाज के लोगों की बस्ती व जनसंख्या ज्यादा है। कुछ बंजारा समाज के लोगों ने राजपूत बस्ती की खाली पड़ी सरकारी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। जिसकी शिकायत करने पर 9 अक्टूबर को स्वयं डिप्टी भवानीमंडी, तहसीलदार पच-पहाड़ ने पुलिस बल ने मौके पर बंजारा समाज का समस्त अतिक्रमण चारागाह भूमि से हटा दिया और कुछ हमारे समाज के लोगों ने कर रखा अतिक्रमण भी हटाया था।

प्रशासन द्वारा जिस चारागाह भूमि से बंजारा समाज के लोगों का अतिक्रमण हटाया था, उसी भूमि पर शारदीय नवरात्रा की नवमी के दिन बंजारा समाज ने कुछ पत्थरों पर सिंदूर लगाकर देवता के रूप में अतिक्रमण भूमि पर रख कर धर्म ध्वजा लगा दी और फिर शायद इन्हीं लोगों में से किन्हीं शरारती या षड्यंत्रकारी व्यक्ति ने ही वहां से सिंदूर वाले पत्थर हटा दिए और अब आरोप राजपूत समाज के ऊपर लगाकर झुण्ड में एकत्रित होकर हमें गाली गलौज कर रहे हैं। इससे इनकी मंशा साफ नजर नहीं आ रही और यह कभी भी कोई अनहोनी घटना हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति व बहुसंख्यक में कर गांव की शांति भंग कर सकते है। इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उमराव सिंह, अर्जुन सिंह, गंगा सिंह, विशाल सिंह, तेज सिंह, विक्रम सिंह, नारायण सिंह, गोपाल सिंह, श्याम सिंह, बालू सिंह समेत लोग मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/demand-to-free-pasture-land-from-encroachment-jhalawar-rajasthan-133803822.html

No comments:

Post a Comment