आसपुर उपखंड की ग्राम पंचायत भेवड़ी के उच्च माध्यमिक स्कूल के पास स्थित चारागाह भूमि पर खनन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और खनन बंद करवाया। इधर सरपंच ने बताया कि इस चारागाह भूमि पर खनन की कोई जानकारी नहीं है। मामला बढ़ता देख ठेकेदार ने जेसीबी हटा ली।
226 करोड़ की हुई थी नीलामी
ग्राम पंचायत भेवडी की इस 26 बीघा चरगाह भूमि के लिए 226 करोड़ की नीलामी की गई थी। इस भूमि के बदले उतनी ही जमीन पास की पंचायत पर देनी थी। लेकिन जमीन नहीं देने के कारण ग्राम पंचायत ने एनओसी नहीं दी। जिस पर मामला अटक गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के एक पक्ष ने दूसरे ठेकेदार से मिली भगत कर चुपके से 80 लाख में सौदा कर दिया और दो लाख रुपए ले लिए।
हम कार्रवाई करेंगे-सरपंच
भेवड़ी सरपंच गंगाराम ने कहा कि पूर्व में इस भूमि की नीलामी हुई थी। लेकिन पंचायत द्वारा एनओसी नहीं देने से निरस्त हो गई थी। अभी किसने खुदाई की, किसने करवाई कोई जानकारी नहीं है। हम कार्रवाई करेंगे।
आसपुर एसडीएम योगेंद्र कुमार वैष्णव ने कहा कि यदि चारागाह भूमि पर अवैध खनन हुआ है तो गलत है। मैं पटवारी को भेज रहा हूं। भेवड़ी हल्का पटवारी गौरव पाटीदार ने कहा कि एसडीएम साहब का फोन आया था। मैं मौके पर गया था। आज मौका पंचनामा बनाकर एसडीएम को दूंगा।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/aspur/news/opposition-to-mining-on-pasture-land-133808654.html
No comments:
Post a Comment