माधोराजपुरा में भाजपानेता के 5 बीघा चरागाह में व्यावसायिक अतिक्रमण को हटाने के मामले में अफसरशाही बैकफुट पर नजर आ रही है। पंचायती राज अधिनियम केविरुद्ध जाकर चरागाह में गलत एन ओ सी देने वाले और इसे शहदे रहे अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई के मामले में एस डी एम से लेकर जिला परिषद सीईओ, कलेक्टर तक मूकदर्शक बन बैठेहैं। जबकि इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी परिवाद दर्ज किया हुआ है। जिस सड़क के लिए यह अतिक्रमण किया है, उस सड़क का काम भी डेडलाइन से काफी पीछे है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/the-bureaucracy-is-busy-in-protecting-the-encroachment-of-the-asphalt-plant-of-the-bjp-leader-which-has-been-running-in-the-pasture-for-10-months-133723835.html
No comments:
Post a Comment