लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के रौणीजा जाट, सूरजगढ़ रोड स्थित सैकडों वर्ष पुराना खेड़ा पर स्थित सरकारी चारागाह एवं मंदिर माफी भूमि पर सार्वजनिक पार्क बनाने को लेकर कस्बे वासियों ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को ज्ञापन दिया।
कस्बे वासी रामचरण साहू, हीरालाल सैनी, चंद्रशेखर दीक्षित, अजीत सिंह राठौड़, लालाराम साहू, गंगा लहरी कुम्हार, प्रदीप जांगिड़, सतीश बसवाल, रामस्वरूप जांगिड़, राजेन्द्र शर्मा, अतुल विजय, हेमंत साहू, महेश शर्मा, धीरज जैन, हुकम शर्मा, आशीष कुमार सहित अनेक समाज सेवियों ने खेड़ा स्थल को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी भूमि की पैमाइश कराकर तारबंदी कराने पौधरोपण के अंतर्गत लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड उपलब्ध कराने के अतिरिक्त सार्वजनिक पार्क बनवाने की मांग की।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/laxmangarh/news/demand-to-build-park-on-government-land-133549798.html
No comments:
Post a Comment