Thursday 1 August 2024

नारायणपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई: जेसीबी से चारागाह भूमि पर बनी चारदीवारी को हटाया, किया जाएगा पौधारोपण


नारायणपुर के मुंडावरा में वन और राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि भू माफियाओं ने जमीन के चारों तरफ पक्की दीवार का निर्माण किया गया था। जिसके अंदर एक कच्ची झोपड़ी और अन्य पक्के निर्माण बने हुए थे। जिनको गुरुवार शाम को राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम ने जेसीबी से हटाया। अतिक्रमण से मुक्त कर चारागाह भूमि को ग्राम पंचायत मुंडावरा के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को सौंपा।

एसडीएम ने बताया कि पिछले दिनों हुई राजस्व अधिकारियों की मीटिंग में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की ओर से सभी राजस्व अधिकारियों को सभी शासकीय भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कर पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए थे। जिसको लेकर नारायणपुर क्षेत्र में लगभग 160 बीघा शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर भूमि पर लगभग 5 हजार पौधे लगाए गए है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/bansur/news/action-on-encroachment-in-narayanpur-133414675.html

No comments:

Post a Comment