आसींद उपखंड क्षेत्र के पालड़ी ग्राम पंचायत के बहादुरपुरा गांव के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार भंवरलाल सेन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बहादुरपुरा में सार्वजनिक आरक्षित भूमि है। जिस पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। पत्थर की कच्ची दीवार और बाड़ कर अतिक्रमण कर रखा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे सार्वजनिक भूमि गांव में सार्वजनिक सामुदायिक भवन, स्कूल, खेल मैदान और अन्य राजकीय भवन निर्माण में भूमि का उपयोग हो सके। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि बहादुरपुरा की चरागाह भूमि का चिन्हीकरण भी करवाया जाए। इस दौरान अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राजस्व विभाग की टीम गठित कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/asind/news/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-133413824.html
No comments:
Post a Comment