Thursday, 15 August 2024

गोचर भूमि पर ग्रामीणों ने पौधरोपण


बांसी। ग्राम दौलतपुरा के ग्रामीणों ने गोचर भूमि पर पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। दुगारी की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण जारी है। इसको लेकर दोलतपुरा के ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर कब्जे में ली गई भूमि पर पौधरोपण किया।

पौधों की सुरक्षा के लिए कांटे की बाड़ लगाई। रामलाल मीणा, मायाराम मीणा, मन्ना मीणा, भैरुनाथ, शंकर मीणा, रामफूल मीणा, राजाराम, नारायण नाथ, हरिराम योगी, प्रकाश मीणा, सरवन मीणा, प्रभुलाल मीणा, गीताराम मीणा, फोरूलाल मीणा, सीताराम मीणा, गोपी मीणा, कालू मीणा शामिल रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/bansi/news/villagers-planted-saplings-on-pasture-land-133486322.html

No comments:

Post a Comment