Thursday 15 August 2024

चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग: कलेक्टर व वन विभाग अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

मनोहर थाना क्षेत्र के कानवा गांव में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करने की मांग को लेकर आज कलेक्टर व वन विभाग अधिकारी के नाम ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 26 अगस्त तक जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कि जाती तो ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग जाम सहित अन्य आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ग्रामीण गुजरात सिंह ने बताया कि आज जिला मुख्यालय पर पहुंचकर मनोहर थाना उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रवसिया के गांव कनवा में हो रहे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व वन विभाग के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के मध्यम से बताया की अगर 26 अगस्त तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हो रही भूमि के बारे में कई बार अवगत कराया गया। परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई निवारण नहीं किया गया। जिसके चलते जिला मुख्यालय पर जाकर आज ज्ञापन देना पड़ा।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मांगीलाल, चांदलाल, पहलवान सिंह, भगवान सिंह, मोहनलाल ,जगदीश, मनोज, लेखराज, पर्वत सिंह, कवर लाल, बाबूलाल, मांगीलाल, माखन, राम सिंह, राय सिंह, विजय सिंह, गुजरात सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/akrela/news/demand-to-free-pasture-land-from-encroachment-133495637.html

No comments:

Post a Comment