Saturday, 24 August 2024

रैगर छात्रावास के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण: नींव खोदकर दीवार बनाने की की तैयारी, तहसीलदार से कार्रवाई की मांग


बिजौलिया में चारागाह, बिलानाम और अन्य खाली जगह पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया जाना इन दिनों प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दस दिनों पहले तहसील कार्यालय के पीछे करीब 13 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद अब ताजा मामला छात्रावास के रास्ते पर अतिक्रमण का है।

शक्करगढ़ चौराहे के नजदीक स्थित रैगर समाज के छात्रावास के मुख्य रास्ते पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से छात्रावास में जाने वाला मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो गया है। बिजली विभाग के 33 केवी ग्रिड के नजदीक बने छात्रावास की जगह के आस पास इन दिनों चारदीवारी कर अतिक्रमण किया जा रहा है। मार्ग अवरुद्ध होने से खफा ऊपरमाल रैगर समाज के लोगों ने आज तहसीलदार धमेंद्र स्वामी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि रास्ते की जगह पर जेसीबी मशीन लगाकर गड्‌ढा करवा कर नींव खुदा रहे है।

तहसीलदार ने कहा कि शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पटवारी भेजकर मौका मुआयना कराया गया है। अगर चरागाह की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है तो उसे हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/bijoliya/news/encroachment-on-main-road-of-regar-hostel-131737814.html

No comments:

Post a Comment