Wednesday 21 August 2024

धोली गांव में प्रशासन का चला पीला पंजा: 20 बीघा चारागाह भूमि पर हटाया अतिक्रमण, पुलिस जाब्ता रहा तैनात


आसींद थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के धोली गांव में स्थित 20 बीघा चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार को जेसीबी की मदद से हटाया। धोली गांव में लगातार प्रशासन को अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से लगभग 20 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया।

इस दौरान नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र जीनगर, मोतीपुर पटवारी भागीरथ चौधरी, सचिव कुंदनमल शर्मा, व पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। चारागाह से करीब कई वर्षों बाद अतिक्रमण हटाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार तारीखें तय हुई, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा। अब जाकर ग्रामीणों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया।


जबरकीया निवासी भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि मोतीपुर पंचायत में जगह-जगह चारागाह भूमि पर पूरे एटीकरण को लेकर अनेक बार उपखंड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी भी अनेक जगह पर अतिक्रमण कर रखा है।

नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र ने बताया कि जहां-जहां पर शिकायत मिल रही है वहां पर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/asind/news/administrations-yellow-paw-works-in-dholi-village-133526561.html

No comments:

Post a Comment