पलाना। पलाना कलां के राजस्व गांव प्रकाशपुरा में ग्रामीणों की शिकायत के बाद पटवारी रिना यादव गुरुवार को भी प्रकाशपुरा पहुंची। पटवारी ने बताया कि चारागाह भूमि पर निर्माण कर रहे व्यक्ति का निर्माण रुकवाकर पाबंद किया है। अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार होगी। बता दे कि मंगलवार को खडी फसलों में जेसीबी मशीन जलाई गई।
उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को कई ग्रामीणों सर्वसम्मति से हटाने की बात कह रहे थे तो कई लोगों ने विरोध जताया था। बुधवार को पटवारी मौका मुआयना किया तथा उसी दिन कई ग्रामीणों ने तहसीलदार के नाम प्रकाशपुरा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दिया था। इसके बाद गुरुवार को अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति को पाबंद किया तथा आगे नियमानुसार कार्यवाही करना बताया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/illegal-construction-on-pasture-land-stopped-133523730.html
No comments:
Post a Comment