नीमकाथाना नव गठित जिला नीमकाथाना में पहली बार गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एडीएम कार्यालय में आयोजित हुई। संबंधित विभागों के 51 परिवाद आए। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शिकायत कर्ता मनीराम यादव ने नीमकाथाना क्षेत्र में नदी, रास्ते व चारागाह भूमि को खुर्दबुर्द करने के मामले में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को शिकायत दी। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर मिलीभगत से नदी, रास्तों व चारागाह भूमि को खुर्दबुर्द कर अतिक्रमण करवाने के आरोप लगाए गए। मनीराम यादव ने कलेक्टर के सामने दस्तावेज भी पेश किए। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता ले लेते हुए एसडीएम राजवीर यादव व ईओ पवन शर्मा की कमेटी गठित कर परिवाद के परीक्षण के निर्देश दिए। शिकायत में मनीराम यादव ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में करीब 400 बीघा भूमि को मिलीभगत से खुर्दबुर्द किया गया है ओर जल्द से जल्द दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।
यह रहे मौजूद
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर भारद्वाज, एसडीएम राजवीर यादव, एएसपी शालिनी राज, तहसीलदार महेश ओला, पाटन तहसीलदार मुनेश सिर्वा, विकास अधिकारी संपत सैनी, विकास अधिकारी पाटन रामचंद्र सैनी, सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र यादव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, एक्सईएन एवीएनएल आरएस यादव, एक्सईएन पीएचईडी रामकरण मीणा, एएमई अमीचंद दुहारिया, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/neem-ka-thana/news/collectors-first-public-hearing-in-neemkathana-131702244.html
No comments:
Post a Comment