Saturday, 10 August 2024

अवैध अतिक्रमणों को लेकर की कार्रवाई, 3 अवैध कॉलोनियों को जेडीए दस्ते ने किया ध्वस्त

 अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया

ग्राम बेगस में करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि बसाई जा रही कृष्णा विहार एवं ग्राम मुडियारामसर में ही करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर राज वाटिका नाम से अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया।

जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 12 में करीब 17 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन 12 ग्राम बगरू में करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू-रूपान्तरण करवाएं भूमि को समतल कर चौपड़ा एन्कलेव नाम से अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया।

ग्राम बेगस में करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि बसाई जा रही कृष्णा विहार एवं ग्राम मुडियारामसर में ही करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर राज वाटिका नाम से अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://dainiknavajyoti.com/article/87356/action-taken-against-illegal-encroachments-jda-squad-demolished-3-illegal-collonies


No comments:

Post a Comment