Tuesday, 20 August 2024

252 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा


पिड़ावा। क्षेत्र के निपानिया गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर 252 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया निपानिया में खाता संख्या 398 व खसरा संख्या 9 की 63.6620 हैक्टेयर सरकारी चारागाह भूमि पर गांव के दबंग लोगों ने हांक-जोतकर तथा तार फेंसिंग कर अवैध कब्जे कर रखे हैं।

जिससे गांव के मवेशियों को चराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण मुक्त करवाकर भूमि के चारों खाई लगवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कालू सिंह, गोपाल लाल, पुखराज, कुशाल सिंह, तूफान दांगी, राजेंद्र, मोहन लाल, राजाराम, विक्रम सिंह, सीताराम, गोकुल, भैरूलाल शामिल रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/demand-to-remove-encroachment-from-252-bigha-pasture-land-villagers-submitted-memorandum-133523089.html

No comments:

Post a Comment