राजसमंद: महासतियों की मादड़ी के सोनियाणा गांव में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया. बाद में ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. भंवर लाल को ज्ञापन सौंपकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की.
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सोनियाणा में भूमि भूखंड संख्या 397 में महासतियों की चरागाह भूमि स्थित है, जिस पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जहां लोगों ने बाड़ बनाकर रास्ते बना दिए हैं। इतना ही नहीं चारागाह की जमीन पर कंक्रीट बनाकर मकान भी बना रहे हैं। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के कारण पशुओं के चरने के लिए जगह नहीं बची है। यदि मवेशी चरागाह भूमि पर चरते हैं, तो अतिक्रमी उन्हें लाठियों से खदेड़ देते हैं। वे जमीन पर पक्के मकान भी बना रहे हैं.
ये अतिक्रमण काफी समय से किया जा रहा है, जिसकी पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाकर संज्ञान लेते हैं और आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. जिसके कारण भू-माफियाओं के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और गांव के अलावा बाहर से नये-नये लोग आकर चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस की मौजूदगी में चरागाह भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए और चरागाह भूमि व सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/rajsamand-villagers-expressed-anger-against-encroachment-on-pasture-land-rajsamand--3412593
No comments:
Post a Comment