Thursday, 25 July 2024

नमाना में 501 के पौधे रोपे गए



नमाना. राजस्थान भील समाज विकास समिति जिलाध्यक्ष व पूर्व सरपंच धनातरी मांगीलाल भील के नेतृत्व में कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर 501 पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिय। मीडिया प्रभारी देवलाल भील ने बताया कि चित्तौड़िया स्कूल, मुक्तिधाम, चारागाह भूमि, देवनारायण मंदिर, सोध्या की झोपड़ियां व अन्य स्थलों पर लालचंद भील, महावीर भील, मुकेश, देवलाल, शांतिबाई, आकाश, प्रिया, राधा, निशा भील, रामा भील व कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/namana/news/501-saplings-were-planted-in-namana-133383988.html

No comments:

Post a Comment