Wednesday 17 July 2024

चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे करने की शिकायत

कस्बे वासियों ने राज्य केमुख्य सचिव को एक ज्ञापन भेज कर लोगों के द्वारा चारागाह की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने एंव उनके द्वारा इनमें खड़े हरे वृक्षों को काटने सहित इसमें हो रहे मिट्टीके दोहन को रुकवाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि लोगों ने हल्का पटवारियों से सांठगांठ कर चारागाह की भूमि के खाता संख्या 832 में दर्ज खसरा नम्बर पर करीब 9.25 हैक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे कर लिया है और हरे वृक्षों को काटकर बेचान कर दिया गया है।

साथ ही जेसीबी मशीन की सहायतासे मिट्टी की खुदाई कर दोहन कर बेचान किया जा रहा है। जिसकी तहसीलदार व पटवारी से कईबार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/kaman/news/complaint-regarding-illegal-occupation-of-pasture-land-133344051.html

No comments:

Post a Comment