Monday, 8 July 2024

चमनपुरा के पास चारागाह भूमि से मिट्‌टी का अवैध खनन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


चारागाह भूमि में हो रहे अवैध मिट्टी दोहन व अतिक्रमण से ग्रामीणों रोष है

पंचायत समिती क्षेत्र के चमनपुरा ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि पर मिट्‌टी माफिया अवैध रूप से मिट्टी दोहन कर ईंट भट्टों को बेच रहे हैं। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में बताया कि चमनपुरा में चरागाह भूमि पर जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी का अवैध दोहन किया जा रहा है। प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम चमनपुरा में उक्त चारागाह के अलावा मवेशियो के चरने के लिए अन्य कोई चारागाह नही है।

इन दिनों चरागाह भूमि में जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी माफिया अवैध रूप से दोहन कर मिट्‌टी को ईंट भट्‌टा संचालकों को बेच रहे हैं। चरागाह भूमि में हो रहे अवैध मिट्टी दोहन एवं अतिक्रमण से ग्रामीणों आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध रूप से मिट्टी दोहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/banera/news/illegal-mining-of-soil-from-pasture-land-near-chamanpura-memorandum-submitted-to-the-collector-133296746.html

No comments:

Post a Comment