Saturday, 6 July 2024

श्रीमाधोपुर में चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण: दिवराला में संचालित हो रही थी नॉनवेज की दुकान, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई


दिवराला गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर नॉनवेज की दुकान कई दिनों से संचालित हो रही थी। शिकायत पर श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने आज सोमवार को नॉनवेज की दुकान को जेसीबी की मदद से हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

तहसीलदार बैरवा ने बताया कि श्रीमाधोपुर तहसील के राजस्व ग्राम दिवराला में चारागाह भूमि मूलजी तड़का नाम से संचालित अवैध नोनवेज की दुकान को जेसीबी की सहायता से हटाकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कब्जा ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया।

राजस्व ग्राम दिवराला में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के महंत किशन दास महाराज ने तहसीलदार श्रीमाधोपुर को शिकायत दी थी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/shrimadhopur/news/encroachment-removed-from-pasture-land-in-shrimadhopur-133290525.html

No comments:

Post a Comment