Saturday, 6 July 2024

पंचफल में अभियान के तहत रोपे 600 पौधे


भैंसरोडगढ़ । ग्राम पंचायत जावदा क्षेत्र में देवस्थान के पास स्थित चारागाह भूमि पंचफल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पंचफल में 5 बीघा चारागाह भूमि में अभियान के तहत हुए पौधरोपण कार्यक्रम में सरपंच कुलदीप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों और स्टाफ ने शीशम नीम, समेत अन्य छायादार पौधे रोपे।

इस दौरान सभी को पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। बाद में सभी ने पौधों को पानी भी दिलाया। प्रांगण में विभिन्न प्रकार के 600 पौधे रोपे गए। इस मौके पर जावदा सरपंच कुलदीप सिंह राठौड़, रोजगार सहायक महेश विजयवर्गीय, मेट मुकेश धाकड़, राधेश्याम हजूरी समेत वार्डपंच और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/bainsrorgarh/news/600-saplings-planted-under-the-campaign-in-panchphal-133286549.html

No comments:

Post a Comment