Thursday 25 July 2024

चारागाह भूमि का रूपांतरण रोकने की मांग, ज्ञापन सौंपा


दांतारामगढ़ | दांतारामगढ़ तहसील के मेई गांव के लोगों ने शुक्रवार को चारागाह भूमि का रूपांतरण नहीं करने की मांग पर कलेक्टर के नाम एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मेई ग्राम पंचायत के अमानीपुर में चारागाह भूमि है, उसे मेई सरपंच आबादी भूमि में रूपांतरण करना चाहता है। इसके लिए चारागाह भूमि खसरा नंबर 422 से पंचायत में प्रस्ताव लाकर 2 हैक्टेयर भूमि का रूपांतरण करना चाह रहे है। इसका ग्रामीण विरोध कर रहे है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच मूल रूप से अमानीपुर के है तथा चारागाह भूमि के पास ही सरपंच व परिवार के लोगों का निवास स्थल है। ग्रामीण इस भूमि को चारागाह में ही रखना चाहते है। ऐसे में उक्त चारागाह भूमि का आबादी में रूपांतरण नही किया जाए। मांग नही मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लादूराम, नानूराम, मोहनलाल किरडोलिया, पुष्कर, गिरधारी, रमेश, सुंडा राम परसवाल आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/danta-ramgarh/news/demand-to-stop-conversion-of-pasture-land-memorandum-submitted-133384147.html

No comments:

Post a Comment