Tuesday 2 July 2024

जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: गांव की चारागाह भूमि और अन्य स्थानों पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील


त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जुलाई महीने के प्रथम गुरुवार को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत करलगांव में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए संबंधित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव की चारागाह भूमि और अन्य स्थानों पर अतिक्रमण न करें। जनसुनवाई में खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, जमीनों से अतिक्रमण और कब्जा हटवाने, मस्टरोल में नाम जुड़वाने, खाद्य सुरक्षा योजना में राशन नहीं मिलने, राजकीय स्कूल में शौचालय बनवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने सहित पानी और बिजली संबंधी विभिन्न परिवाद आए। जिनके समाधान के लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ शम्भुदयाल मीणा, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, तहसीलदार गजेन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, बकानी प्रधान मोतीलाल एरवाल, सरंपच सोरम बाई सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दो महिलाओं को किया आस्था कार्ड का वितरण

जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से पात्र महिलाओं राज बाई शर्मा और संतोष बाई को आस्था कार्ड का वितरण किया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/the-district-collector-heard-the-problems-of-the-villagers-133270830.html

No comments:

Post a Comment