Thursday, 11 July 2024

गेंहूली में अतिक्रमण व अवैध खनन से परेशान लोगों ने सौंपा ज्ञापन


कोटड़ी। गेंहूली ग्राम पंचायत मुख्यालय के ग्रामीणों ने गुरुवार को चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर तहसीलदार रवि शेखर चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास लीज पर चल रही दो माइंसो का रॉ मैटेरियल निश्चित स्थान पर नहीं डालकर इधर-उधर डाला जा रहा है।

इससे पशुओं के लिए चारने की जगह कम होती जा रही है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से चलने वाले खनन कार्य को भी बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान नंदलाल, भेरूलाल, प्रभुलाल, रतन लाल, श्यामलाल, महावीर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/kotri/news/people-troubled-by-encroachment-and-illegal-mining-in-gahuli-submitted-a-memorandum-133306821.html

No comments:

Post a Comment