Thursday, 11 July 2024

मगरा क्षेत्र में 500 बीघा में 49 हजार फलदार पौधे लगेंगे

बर मारवाड़ | मगरा क्षेत्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के साथ स्थानीय स्तर पर ही नागरिकों को ताजा फल भी उपलब्ध होंगे। चारागाह जमीन पर अतिक्रमण भी रोका जा सकेगा। इसकी शुरुआत ब्यावर कलेक्टर उत्सव कौशल ने रायपुर उपखंड के मोहरा कलां ग्राम पंचायत से की है। रायपुर में 500 बीघा सरकारी जमीन में इसी मानसून में 49 हजार फलदार पौधे मगरा क्षेत्र में पानी की कमी और स्थानीय मिट्टी की पोषकता को ध्यान में रखते हुए रोपित होंगे।

करीब 3.5 करोड़ रुपए का यह नवाचार पंचायतों के सहयोग से हो रहा है। मिट्टी की जांच बाद तय किया क्षेत्र में कौन से पौधे लगेंगे : ब्यावर कलेक्टर ने अपने स्तर पर एसीईओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सर्वे का काम सौंपा। जिसमें रायपुर उपखंड क्षेत्र की मिट्टी की जांच कराई गई। रिपोर्ट में नॉर्मल होने व स्थानीय स्तर के फलदार पौधों के अनुकूल पाई गई। { रायपुर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में पौधारोपण होगा { प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 10 से 18 लाख तक का बजट खर्च होगा

{ रायपुर की प्रत्येक पंचायतों में 1 हजार से 1500 तक पौधे लगेंगे { रायपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 से 20 बीघा भूमि पर रोपेंगे पौधे ये पौधे होंगे रोपित - मिट्टी की जांच बाद प्रशासन ने तय किया : ब्यावर-टॉडगढ़ क्षेत्र में जामुन, सीताफल और नीबू, मसूदा-बिजयनगर क्षेत्र में अमरूद, जामुन, जैतारण-रायपुर क्षेत्र में आंवला, बेर, नीबू और शहतूत व बदनौर क्षेत्र में केरूंदा, आंवला और नीबू के पौधे रोपित करेंगे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/news/49-thousand-fruit-plants-will-be-planted-in-500-bighas-in-magra-area-133312167.html

No comments:

Post a Comment