Friday 12 July 2024

चारागाह भूमि पर बनी तीन पक्की दुकानें तोड़ी

प्रशासन और पुलिस की टीम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

कस्बे में मेगा हाईवे 89 पर झालावाड़ रोड के समीप स्थित चरागाह भूमि पर किया गया अतिक्रमण प्रशासन ने हटवाया।

मेगा हाईवे पर अतिक्रमी ने खसरा नंबर 836 रकबा 1897 की चरागाह भूमि पर पक्का निर्माण कर तीन दुकानों का निर्माण कर लिया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने जेसीबी से तीनों पक्की दुकानें ढहाई।

दोपहर 12 बजे से 4 घंटे तक चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान यहां भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एसडीएम संतोष मीणा, डीएसपी हर्षराज खरेडा, तहसीलदार गजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार योगेश, सरपंच अंकित बरेठा, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल मेहर व पटवारी, कानूनगो जयराज मंडोत, तीन थाने का जाप्ता बकानी थाना, रटलाई थाना, रायपुर थाना, भालता थाने का लाइन से पुलिस जाप्ता बुलाया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/bakani/news/three-concrete-shops-built-on-pasture-land-were-demolished-133312026.html

No comments:

Post a Comment