Monday, 24 June 2024

बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलक्टर को ज्ञापन

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के नागोला कस्बे में बस स्टेण्ड पर हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमण्डल ने केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि कतिपय अतिक्रमियों ने बस स्टैण्ड स्थित बेशकीमती आबादी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण करवा लिया है। इसी के साथ पुराने अध्यापक आवास पर भी कब्जा कर लिया है। इस संबंध में पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा 5 बार नोटिस व एक बार स्थगन आदेश तथा एक बार जुर्माने का नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद अतिक्रमियों ने अवैध रूप से दुकान का निर्माण कर लिया है। अवैध रूप से निर्मित उक्त दुकान को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा उक्त भूमि ग्राम पंचायत के सुपुर्द की जाए।

चारागाह का अतिक्रमण हटाने की लगाई गुहार इसी के साथ नागोला भिनाय टोड पर चारागाह भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखी गई केबिन हटाने एवं तारबंदी कर किए गए कब्जे को हटाने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उक्त अतिक्रमण राजकीय उच्च माध्यमिक शिष्यालय नागोला के सामने चारागाह भूमि पर किया गया है। यहां रेस्टोरेंट व धूम्रपान संबंधी चीजों का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिससे मासूम बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन देने से पहले ग्रामीण रेली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे।

मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को भेजी ज्ञापन की प्रति ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री राजस्थान, उपखण्ड अधिकाटी भिनाय, तहसीलदार भिनाय एवं थानाधिकारी भिजाय को भी प्रेषित की है। इस मौके पर किशन गौपाल, सूरत राम, हनुमान, गणेश, गोपाल माली, महावीर खटीक, घीसा लाल, दुर्गालाल, रज्जाक मंसूरी, सुलतान ममूरी, जीवन खाटोल, द्वारका खाटील, हेमराज, श्योराज, मंजू खटीक, सुमन खटीक, गीता खाटोल, रसाली खारोल, शायरी देवी, संपति देवी, हरिराम, नंदकिशोर, बजरंग एवं कई ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - 
https://adityanewsnetwork.com/demand-to-free-valuable-government-land-from-encroachment-villagers-submit-memorandum-to-district-collector/


No comments:

Post a Comment