Saturday, 22 June 2024

मवेशियों को चारागाह भूमि जाने से रोकने वाले दबंगों के खिलाफ ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगाई गुहार

जहाजपुर (आज़ाद नेब) चारागाह भूमि पर मवेशियों को जाने से रोकने वालों के खिलाफ ग्राम मोहनपुरा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, पुलिस उपाधीक्षद्ध अजीत सिंह मेघवंशी, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, बन विभाग के रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत, शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा से गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया।

ग्राम मोहनपुरा के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वन विभाग व चारागाह भूमि पर वर्षों से काश्तकारों के मवेशी चरने के वास्ते जाते है लेकिन 21 जून को ग्राम अख्प्रेराम जी का खेड़ा गाँव के कुछ व्यक्तियों शैतान सिंह पुत्र कजोड़ मीणा, दोलत सिंह पुत्र श्तान सिंह मीणा, मोनू पुत्र शैतान सिंह मीणा, पवन पुत्र शैतान सिंह मीणा, ओम प्रकाश पुत्र सौदान मीणा, सत्यनारायण पुत्र सौदान मीणा, मन्जु देवी पत्नि शैतान, जाति मीणा निवासी अख्मेराम जी का खेड़ा द्वारा वन विभाग व चारागाह में जानवरों के आने जाने वाले रास्ते पर लकड़ियां लेकर बैठे रहते है ओर मवेशीयों को जगंलात की जमीन में जाने से रोकते है जिसके चलते गत दो दिनों से मवेशी भुखे है। अगर समय रहते इन असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं की तो इनके हौसले बुलंद होंगे ओर मवेशीयों को भुख से मरना पड़ेगा। इनको उलहाना देने पर औरतों को आगे कर देते है ओर गिरोह बना कर विवाद करते हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://bhilwaratimes.in/2024/21162/22/06/

No comments:

Post a Comment