जबरकिया। आसींद पंचायतों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भजनलाल सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर पंचायतों की चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सरपंच-वीडीओ नपेंगे। सरकार की तरफ से अब कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि आसींद उपखंड क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत में पंचायत प्रशासन कानून को ताक में रखकर चलाया जा रहा है इनको लेकर धौली ग्राम के ग्रामीण एकत्रित होकर आसींद तहसीलदर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मोतीपुर पूर्व सरपंच देवकरण जाट ने बताया की ग्राम धौली में जो पंचायत द्वारा वृक्षारोपण कार्य करने के लिए तारबंदी की जा रही है उसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को सूचित किया की यह तारबंदी जब की जाये तब सभी चारागाह व बितानाम भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जावे अन्यथा यह तारबंदी नहीं की जावे अगर यह तारबंदी होती है तो सभी आवारा पशुओं को चरने की दिक्कत होगी जिससे ग्रामीणों में विरोध हो रहा है कि उक्त विषय में सुनवाई करके ग्रामीणों को राहत प्रदान करावे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस मौके पर आसींद नगर पातिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, दुर्गा सिंह, पिसू कुमावत, बन्दा गुर्जर, रामजस सुधार, व कई लोग मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://smarthalchal.com/dholigaanvmai/
No comments:
Post a Comment