Sunday 2 June 2024

सरकारी चारागाह भूमि व जिलिया की नाडी से अतिक्रमण हटाया, सहमति से हुई कार्रवाई


ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित अधिकारियों ने किया सीमाज्ञान

भास्कर न्यूज। जिलिया सरकारी चारागाह भूमि पर जमे अतिक्रमण पर विभागीय करवाई करके जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। विभागीय अधिकारी आरआई सहदेव सिंह, पटवारी मंजू चौधरी, चारणवास पटवारी सुमन जाखड़, आनंदपुरा पटवारी मंजू खोवाल, परेवड़ी पटवारी महीपाल की टीम ने कार्य को ग्रामीणों की मौजूदगी शांतिपूर्ण करवाया गया।

ग्राम विकास अधिकारी पोकर राम ढाका ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत की सभी नाड़ी तालाब की भूमि का सीमा ज्ञान किया गया । जहा पर खेत पड़ोसियों का कब्जा था। उनके खिलाफ तहसीलदार महेंद्र मुंड के आदेशानुसार करवाई करते हुए पड़ोसियों की सहमति से ग्रामीणों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन चलाकर मेड को हटाया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चारागाह भूमि व नाड़ी तालाब को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर आदेश जारी किए थे।

जिसको लेकर ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर सोमवार को मिनक्या नाडी की चारों तरफ की मेड को हटाया गया। पटवारी मंजू चौधरी ने बताया कि इस नाड़ी की करीबन दो से ढाई बीघा जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई। ग्राम पंचायत की ओर भी नाडियों में सीमा ज्ञान करवाया गया है जहां पर कब्जा कर रखा उसको भी हटाया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच गिरधारी राम बावरी, आर आई सहदेव सिंह, ग्रामीण तुलछाराम, झूमरमल सेन, मोहनराम, भवानीसिंह, श्रवण सिंह, रामपाल माली, मेट बुधाराम जड़ावटा, लालाराम मेघवाल, नानू राम जड़ावटा, गणेश सेन आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे। जिलिया.कस्बे की नाडी में अतिक्रमण हटाते लोग।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/nawa/news/encroachment-removed-from-government-pasture-land-and-districts-nadi-action-taken-with-consent-133118780.html

No comments:

Post a Comment