Wednesday, 8 May 2024

चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण, पाबंद किया

छाजूवालाजोहड़ा स्थित चारागाह भूमि से मंगलवार को तहसीलदार सुमन चौधरी द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। सड़क के दोनों तरफ कुछ लोग टाल लगाकर चारा-कुट्टी बींट बेचने का व्यापार करते हैं। बींट की बदबू से परेशान आबादी क्षेत्र में बसे ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत की थी। तहसीलदार ने मौका रिपोर्ट करवाई। मंगलवार को तहसीलदार मय जाब्ता पहुंची और अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जैसे ही तहसीलदार ने जेसीबी की लगाकर बींट चारा-कुट्टी को हटाना शुरू किया तो टाल मालिकों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन तहसीलदार ने कार्रवाई जारी रखी। तहसीलदार के कड़े तेवर को देख अतिक्रमणकारियों ने स्वत: अतिक्रमण हटाने की अपील की। इस पर दो घंटे में हटाने और भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-shrimadhopur-news-070503-1628072-nor.html

No comments:

Post a Comment