Thursday, 9 May 2024

राजस्थान में 480 बीघा जमीन का हटाया गया अतिक्रमण, चरगाह भूमि हुई कब्जा मुक्त

राजस्थान में अजमेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड गुर्हदेओजी की पंचायती भूमि को कल कब्ज माफिया से कब्जा मुक्त करवा दिया, पुलिस जाति के साथ  कानूनगो अधिकारी और  पटवारी की टीम ने भूमि का जायजा लिया. यह पंचायती भूमि  480 बीघा है.

राजस्थान में अजमेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड गुर्हदेओजी की पंचायती भूमि को कल कब्ज माफिया से कब्जा मुक्त करवा दिया, पुलिस जाति के साथ  कानूनगो अधिकारी और  पटवारी की टीम ने भूमि का जायजा लिया. यह पंचायती भूमि  480 बीघा है काफी सालों से कब्जा माफिया ने कब्जा कर रखा था कल ग्राम पंचायत प्रशासन राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन की देख रेख में छह बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया पंचायत के सरपंच पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, नैनवां थाने के एएसआई लादु सिंह, राजस्व विभाग से गुढ़ादेवजी के कानूनगों जानकी लाल मीणा, देई के कानूनगों बाबूलाल मीणा, गुढ़ादेवजी पटवारी अभिनव गोचर, रेठोदा के पटवारी दीपक राठौर, देई पटवारी परमानन्द गोचर, फूलेता के पटवारी बुद्धिप्रकाश शर्मा, मोतीपुरा पटवारी मायाराम मीणा, खेरुणा के पटवारी लोकेश प्रजापत व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाकर शाम तक डोलबंदी कराने का कार्य जारी है।

गुर्हदेओजी के सरपंच पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की ग्राम पंचायत की चारागाह की करीब 480 बीघा भूमि पर 50 सालों से अतिक्रमियों ने कब्जा अतिक्रमण कर रखा था। चरागाह को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत 11 महिने से जिला कलक्टर को पत्र लिखती आ रही थी। जिला कलक्टर के आदेश पर बुधवार को चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर सीमाज्ञान के अनुसार डोलबंदी करवाई जा रही है। डोलबंदी होने तक कार्रवाई जारी रहेगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://thechopal.com/Breaking/encroachment-of-480-bighas-of-land-removed-in-rajasthan/cid14329653.htm




No comments:

Post a Comment