अलसीसरकी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को शनिवार को पाबंद कर दिया गया। एसडीएम अनिता धतरवाल ने अतिक्रमण हटा कर सामान जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार अलसीसर के प्रहलाद नायक ने पंचायत समिति के पास चारागाह भूमि पर ताबूत लगाकर कब्जा कर रखा था। वह वहां पर निर्माण कार्य करने की तैयारी कर रहा था। वार्ड के लोगों ने तहसील में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार सुबह जब एसडीएम अनिता धतरवाल मौके पर पहुंची तो काम को बंद करा दिया। गिरदावर को मामले की जांच कर सामान जब्त करने के लिए कहा। गिरदावर सांवरमल मीणा ने बताया कि प्रहलाद पुत्र चुन्नीलाल नायक ने खसरा नम्बर 676 में 150 वर्गगज जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। बाद वहां पड़े सीमेंट के 150 ताबूत को जब्तकर आगे की कार्रवाई तक पाबंद किया। उधर, प्रहलाद नायक का कहना था कि उसके पास 1975 में बीडीओ द्वारा जारी किया गया पट्टा है। पट्टे का आज तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
अलसीसर की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/raj-oth-mat-latest-malsisar-news-054013-2266908-nor.html/
No comments:
Post a Comment