बेगूं क्षेत्र के गांव बंदा का राजपुरा की करीब 300 बीघा सरकारी चारागाह पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
गांव बंदा का राजपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम मनस्वी नरेश को ज्ञापन देकर अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि मेघपुरा पंचायत के गांव बंदा का राजपुरा में करीब 300 बीघा भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पत्थर की चारदीवारी करके कब्जा किया जा रहा है। जिससे मवेशियों के लिए चराई की जगह नष्ट हो रही है। ग्रामीणों ने इस मामले में 6 महिने पहले बेगूं तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण नहीं हटा तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान काशी राम धाकड़, भवानी लाल, शांति लाल, भेरुलाल, जगदीश और प्यार चंद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/begun/news/anger-over-encroachment-on-pasture-land-133014020.html
No comments:
Post a Comment