Monday, 6 May 2024

चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण: श्रीमाधोपुर के खुर्रमपुरा व डेरावाली में 162 बीघा जमीन पर कार्रवाई


श्रीमाधोपुर के गांव खुर्रमपुरा व डेरावाली में तहसीलदार जगदीश प्रसाद ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की। मंगलवार को तहसीलदार मय पुलिस जाब्ता फूटाला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खुर्रमपुरा व ग्राम पंचायत नांगल भीम के राजस्व गांव डेरावाली पहुंचें।

तहसीलदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि दोनों गांवों में लोगों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। पुलिस जाब्ते की सहायता से सात घंटे की अतिक्रमण हटाने की कारवाई के बाद डेरावाली से 92 बीघा तथा खुर्रमपुरा में 70 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। तहसीलदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय व राज्य सरकार मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिक्रमण के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करा रखी थी।

जिसके आदेश की पालना में पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया तथा अतिक्रमियों को पाबंद किया गया है। इस दौरान लिसाडिया पटवारी विजेंद्र सिंह शेखावत, मूंडरू पटवारी जितेन्द्र मीणा, फूटाला पटवारी किशनलाल मीना, मऊ पटवारी संतोष सैनी, भू अभिलेख निरीक्षक मऊ महेश कुमावत व भू अभिलेख निरीक्षक मुंडरू ताराचंद सैनी की संयुक्त टीम द्वारा तहसीलदार जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन द्वारा हटाया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/shrimadhopur/news/encroachment-removed-from-grazing-land-132985994.html

No comments:

Post a Comment