Saturday, 27 April 2024

चरागाह रास्ते से हटाया अतिक्रमण

चिकसी ग्राम पंचायत की ओर से शनिवार को एक बीघा से ज्यादा चारागाह भूमि आम रास्ते में व्याप्त अतिक्रमण हटाया। चिकसी के ग्रामीणों ने विधायक की जनसुनवाई कैंप में चरनोट आम रास्ते की सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा पत्थर की दीवार लोहे का दरवाजा रख अतिक्रमण रखने की शिकायत की थी। इस पर पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक ने चित्तौड़गढ तहसील में प्रकरण दर्ज कर शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कराई। सरपंच गणेशलाल साहू, पटावरी प्रभुलाल जाट, भू अभिलेख निरीक्षक उदयलाल श्रीमाली ने कार्रवाई करते हुए चरनोट की एक बीघा भूमि से अतिक्रमण को हटाते हुए कच्ची पक्की दीवार को जेसीबी से ध्वस्त किया। ग्रामीण भी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-kannoj-news-033627-3292956-nor.html

No comments:

Post a Comment