Wednesday, 24 April 2024

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन

आवर। किसानसंघ समिति के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम पंचायत आवर में किसानों ने कलेक्टर के नाम 11 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। किसान संघ समिति के डग विधानसभा संयोजक रामगोपाल व्यास ने बताया कि गागरीन बांध के डूब में आए किसानों की समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को लाभ दिलवाने, चारागाह एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, लिंक रोड की मरम्मत एवं नए बनवाने सहित 11 समस्याओं का मांग पत्र दिया। इस अवसर पर किरपालसिंह, गोरधनसिंह, ईश्वर सिंह, उदयराम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-dag-news-040508-391684-nor.html

No comments:

Post a Comment