Saturday 27 April 2024

चारागाह की बेशकीमती जमीन पर कब्जा, पटवारी ने रुकवाने पर भी नहीं रुका

अजमेर। किशनगढ़ - ब्यावर सिक्स लेन स्थित बडग़ांव राजस्व क्षेत्र की बेशकीमती चारागाह जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया गया। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य जारी है।

मामला शहर के समीपस्थ पैराफेरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेदरिया का है। जहां बडग़ांव राजस्व क्षेत्र की खसरा नंबर 105 की 150 बीघा जमीन चारागाह में अंकित है तथा इस जमीन का हस्तांतरण अजमेर विकास प्राधिकरण को हो चुका है। बताया गया है कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर इस जमीन के एक हिस्से का बेचान माफिया द्वारा कर दिया गया। जिस पर कुछ दिनों पहले से दुकानों का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत व पटवारी को इस बात की सूचना मिली। गुरुवार को पटवारी विजय कुमार विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे तथा दुकानों का निर्माण रोक कर नक्शा मौका मुआयना कराया। पटवारी के पहुंचने पर तो निर्माण कार्य रोक दिया लेकिन बाद में काम फिर शुरू कर दिया। पटवारी द्वारा अवैध निर्माण की सूचना एडीए प्रशासन को भी दे दी गई लेकिन उर्स में ड्यूटी होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। यहां गौरतलब है कि गांव के सरजन सिंह द्वारा चारागाह की इस जमीन में से करीब साढ़े पांच बीघा भूमि पर पहले से कब्जा किया हुआ है। सिक्स लेन पर जमीन होने के कारण यहां भूमि के भाव काफी अधिक हैं और इसी के चलते माफिया अवैध कब्जे करने में सक्रिय हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-ajm-capture-prime-pasture-land-4607870-nor.html

No comments:

Post a Comment