Wednesday 24 April 2024

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में ज्ञापन

ग्रामपंचायत पाहुआ की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पाहुआ की चारागाह भूमि में कुछ लोगों ने सरसों एवं गेहूं की फसल बोई हुई है। इसे उक्त व्यक्ति काटने की फिराक में है। जबकि हाइकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दे रखे हैं। लेकिन नायब तहसीलदार की ओर से 91 की रिपोर्ट पर लंबी तारीख पेशी दे दी गई है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं जो कि शीघ्र ही फसल को काटने पर उतारू हैं। इसलिए उक्त फसल को अपनी कस्टडी में लेकर चारागाह से अतिक्रमण हटाया जाए। अन्यथा 13 फरवरी से ग्रामीणों को धरने के मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन पर जवाहर सिंह, राजेंद्र, उदयसिंह, विजय सिंह सैन, करनसिंह रामवीर आदि के हस्ताक्षर हैं।

भरतपुर। चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को सौंपा ज्ञापन।


मूल ऑनलाइन लेख -  https://www.bhaskar.com/raj-btpr-mat-latest-bharatpur-news-034010-1964169-nor.html/

No comments:

Post a Comment