मनियां | ग्रामपंचायत दुलारा के गांव बगचौली लोधा दुलारा में करीब 171 बीघा चारागाह भूमि पर कब्जा कर उस पर खेती की जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन को की गई थी। सोमवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि के चारों ओर जेसीबी से खाई खोदकर अतिक्रमण को हटवाया।
नायब तहसीलदार भगवत राम त्यागी ने बताया कि चारागाह भूमि से कब्जा हटाकर पंचायत राजविभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया। बावजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा चारागाह पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। नायब तहसीलदार ने बताया कि चारागाह पर हो रहे कब्जा को लेकर लगातार तीन दिन कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दोनों गांवों में 171 बीघा पर हो रहे कब्जे को हटवाया जाएगा। कार्रवाई में तहसीलदार धीरेंद्र सोनी, बीडीओ रामबोल सिंह गुर्जर, श्यामवीर सिंह, शिवनारायन, मधु सक्सेना, रामेश्वर, ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-maniya-news-041553-2959280-nor.html
No comments:
Post a Comment