Saturday, 27 April 2024

भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

छीपाबड़ौद| भारतीय किसान संघ ने लहसुन मंडी से अवैध ट्रॉलियों से हो रही परेशानी व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि लहसुन मंडी में अवैध एवं लावारिस खाली ट्रॉलियां खड़ी रहती हैं। जिससे किसानों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लहसुन मंडी में 2000 रुपए लेकर ट्रॉलियां हटाते हैं।

वहां बाहर से आए किसानों से लड़ाई-झगड़ा करते हैं। किसान संघ ने लावारिस ट्रॉलियों को मंडी से हटाने तथा क्षेत्र की चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामनाथ मालव, हीरालाल नागर, रामस्वरूप मालव, भीमराज चौधरी, कैलाश मालव, देवकिशन खाती, सत्यनारायण, रवि प्रकाश, कृष्ण मुरारी, टीकमचंद मालव, जगदीश मालव, प्रदीप सेन आदि शामिल थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/bharatiya-kisan-sangh-submitted-a-memorandum-to-the-tehsildar-132950139.html

No comments:

Post a Comment